Site icon khabriram

अखिरकार 6 महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही है वरुण-कृति की भेड़िया, नोट कीजिए ये डेट

मुंबई : वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6  महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म साल 2022 की 10वीं सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म बनी थी। फैंस को भेड़िया के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार था, वो काफी समय से आस लगाए बैठे थे। वरुण-कृति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि अब भेड़िया के ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है|

जल्द ओटीटी पर आएगी भेड़िया

भेड़िया, 26 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ हुई डील के बाद हिंदी फिल्मों के लिए सिनेमा के बाद ओटीटी पर रिलीज होने का विंडो कम से कम 8 हफ्ते यानी दो महीने का रखा गया है। लेकिन भेड़िया रिलीज के 6 महीने बाद भी ओटीटी पर नहीं आई तो फैंस को चिंता हुई। अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है।

जियो सिनेमा पर होगी रिलीज

हालांकि सिर्फ भेड़िया नहीं बल्कि विक्रम वेधा भी इसके प्रीमियर के लगभग 6 महीने बाद एक ही मंच पर रिलीज हो रही है। जियो सिनेमा ने आक्रामक रूप से खुद को भारत की प्रमुख स्ट्रीमिंग दिग्गज के रूप में स्थापित करना शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही, प्रेस इवेंट में जियो स्टूडियो ने 100 प्रोजेक्ट्स की घोषणा की, जो अगले कुछ सालों में उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे। फिलहाल तो विक्रम वेधा और भेड़िया नंबर लगाए हुए है इसके आलावा लाइन में ब्लडी डैडी भी है।

भेड़िया 2 का भी हो चुका है एलान

पिछले महीने एक प्रेस इवेंट में, भेड़िया 2 की आधिकारिक घोषणा भी की गई थी। यह फिल्म 2025 में सिल्वर स्क्रीन पर आएगी और फिर थिएटर में रिलीज होने के कुछ महीनों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी आ जाएगी। भेड़िया 2 वहीं से शुरू रहेगी जहां स्त्री 2 खत्म होती है। जिन्हें नहीं पता उनके लिए बता दें कि भेड़िया, रूही और स्त्री मेडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं।

Exit mobile version