Site icon khabriram

वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के लिए शहर अध्यक्ष कुलबीर ने लिखा राज्यसभा सदस्यों को पत्र

राजनांदगांव। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसदों को पत्र लिखकर स्टापेज दिलवाने की मांग की है।
श्री छाबड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव को संस्कारधानी नगरीय कहा जाता है। राजनांदगांव बैरागी राजाओं की रियासत है और यहां के राजा स्वण्श्री बलराम दास जी, स्व. श्री सर्वेश्वरदास जी ने जनता को रेल की सुविधा के लिए रेल मार्ग जाने के लिए सशर्त जमीन दान में दी थी, जो कि 11 दिसंबर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन जो कि बिलासपुर से नागपुर तक का संचालन किया जाना है। जिसमें दुर्ग के बाद गोदिया को स्टापेज दिया गया है। यह हावड़ा-मुंबई का मुख्य रेल मार्ग है और राजनांदगांव जिले के लाखों नागरिक इस ट्रेन का लाभ से वंचित हो रहे है। राजनांदगांव का स्टेशन सभी सुविधाओं से युक्त हैं और प्रथम पंक्ति के स्टेशन में आता है। पूरे राज्य में पहले रेल लाइन बिछाने वाले राजनांदगांव शहर स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज को वंचित किया जाना राजनांदगांव जिले के लिए अन्याय है। राज्यसभा सांसद श्रीमती रंजीत रजन, राजीव शुक्ला, केटीएस तुलसी, फुलोदेवी नेताम के माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार से इस विषय पर राजनांदगांव जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज को करने के लिए ठोस पहल करते हुए राजनांदगांव जिले के नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए स्टापेज की मांग की है। राजनांदगांव जिले के साथ भी केन्द्र की मोदी सरकार सदा अन्याय कर रही है।

Exit mobile version