RSS समर्थित स्कूल में तोड़फोड़, पूर्व राष्ट्रपति कलाम की तस्वीर भी तोड़ी

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में स्थित आखेटपुर विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बदमाशों ने स्कूल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही पंखे तोड़ दिए और स्कूल में रखी सामग्री बिखेर दी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बदमाशों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर तोड़कर फेंक दी और स्कूल के रजिस्टर को जलाने की कोशिश भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्कूल में हुई इस तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में गुस्सा है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।