Site icon khabriram

उत्तरी अफगानिस्तान में खाई में गिरी वैन, आठ बच्चों समेत 24 की मौत, धमाके में डिप्टी गवर्नर की मौत

afgaan

काबुल : अफगानिस्तान में बुधवार को एक वैन खाई में जा गिरी। इस हादसे में आठ बच्चों और 12 महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गई। सर-ए-पोल प्रांत के पुलिस प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने बताया कि चालक की लापरवाही से वैन सड़क से खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सड़कों की खराब स्थिति के कारण अफगानिस्तान में आए दिन हादसे होते हैं।

तालिबान के डिप्टी गवर्नर की बम धमाके में मौत

इधर, बदख्शान प्रांत के तालिबान के कार्यवाहक डिप्टी गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में एक कार बम धमाके में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह की है। तालिबान के नेतृत्व वाले बदख्शान के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मौजुद्दीन अहमदी के मुताबिक, फैजाबाद के महकमा प्लाजा में डिप्टी गवर्नर के काफिले को विस्फोटक लदे वाहन से निशाना बनाया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।

अहमदी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने बदख्शान के उप और कार्यवाहक मंत्री मौलवी अहमद अहमदी के वाहन के सामने विस्फोट कर दिया, जिससे डिप्टी गवर्नर और उनके चालक की मौत हो गई। बम धमाके में आसपास के कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं पास में बैठा था। हमने धमाके की आवाज सुनी और मेरा भाई मेरे पास आया। उसकी गर्दन और पैर खून से लथपथ थे। फौरन हम उसे अस्पताल ले गए।

Exit mobile version