Site icon khabriram

दोस्त से बात करने के लिए लेता था मोबाइल, फोन-पे से खाते में ट्रांसफर किए 2.40 लाख, आरोपी गिरफ्तार

dosti-daga

कवर्धा : अपना मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए किसी और के हाथ में देना महंगा पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ने एक युवक ने अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी कर ली। आरोपी युवक बात करने के बहाने दोस्त से उसका मोबाइल बार-बार लेता था। इस दौरान उसके खाते से 2.40 लाख रुपये निकाल लिए। जब दोस्त का इसका पता चला तो उसने रुपये मांगे। जब नहीं युवक ने नहीं लौटाए तो थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक महीने में कई बार में किए रुपये ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, वार्ड-10 निवासी सोनू निषाद की ग्राम कुटेली निवासी दीपक कुमार गंधर्व से दोस्ती है। सोनू ने दीपक को खाते में गन्ना और धान फसल की रकम आने की जानकारी दी थी। इस बीच दीपक ने दो मार्च से लेकर छह अप्रैल तक कई बार सोनू का मोबाइल बात करने के लिए मांगा। आरोप है कि इस दौरान उसने सोनू के खाते से 2.40 लाख रुपये फोन-पे के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। सोनू करीब एक सप्ताह पहले वह बैंक गया तो उसे दीपक के खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाने का पता चला।

पकड़ा गया तो बोला- दोस्ती में लिए, लौटा दूंगा

धोखाधड़ी का पता चलने पर सोनू सीधा दीपक के पास गया और खाते से रुपये निकालने के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर दीपक ने कहा कि, उसे रुपयों की जरूरत थी। दोस्त होने के चलते तुमसे ले लिए। दो-तीन दिन में लौटा दूंगा। इसके बाद भी जब दीपक ने रकम नहीं लौटाई तो सानू ने फिर उससे रुपये मांगे। इस पर दीपक टाल मटोल करने लगा। परेशान होकर सोनू पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version