Site icon khabriram

CG : रायपुर में घूम-घूमकर करते थे बाइक की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

bike chor

रायपुर : राजधानी रायपुर में शातिर चोरों ने 18 मार्च को बंजारी माता मंदिर के पास से बिके चोरी कर फरार हो गए। बाइक चोरी के मामले में बीते 21 मार्च को प्रार्थी रोहित बारिक ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट में बताया कि 18 मार्च को प्रार्थी के भाई के बाइक को अज्ञात चोर ने बंजारी माता मंदिर के पास से चोरी कर फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना खमतराई पुलिस जांच में जुट गई।

इस दौरान पुलिस की ओर से लगाए गए मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि थाना रावांभाठा क्षेत्र में दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मौके पर मुखबिर के बताए हुलिए के दोनों व्यक्तियों और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम आशीष वर्मा और महेश कुर्रे थाना चकरभाठा बिलासपुर का होना बताया।

इस दौरान पुलिस ने दोनों से गाड़ी की कागजात के संबंध में पूछताछ की और उनसे कागजात मांगी गई। पूछताछ में दोनों ने गोल-मोल जवाब देकर लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। वाहनों के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। साथ ही कड़ाई से पूछताछ शुरू की। इस दौरान शातिर चोरो ने बताया कि उन्होंने कुल तीन नग बाइक चोरी की थी। पुलिस ने दोनों शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीनों बाइक को जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 80 हजार रुपये आंकी गई है।

Exit mobile version