Site icon khabriram

CG : इनकम टैक्स अधिकारी बताकर ज्वेलरी शॉप में करता था खरीदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

income tax

कबीरधाम : कबीरधाम जिले में पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बताकर ज्वेलरी शॉप में गहनों की खरीदारी करता था। खरीदी के बाद दुकानदार को फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दिखाकर फरार हो जाता था। आरोपी का नाम विशाल आरएन पिता राजकुमार निलंगे, उम्र 28 निवासी कैंपेगोवड़ा नगर, होडबल्लापुर, बंगलौर ग्रामीण (कर्नाटक) है।

कबीरधाम जिले के एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि इस आरोपी ने कवर्धा शहर के एक ज्वेलरी शॉप मालिक को ठगा है। कवर्धा के यश ज्वेलर्स संचालक यश जैन ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर 12.54 बजे एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम धवल चौहान बताया और कहा कि वह इनकम टैक्स अधिकारी है। उसने रायपुर में भाई की सगाई की बात कहकर सोने की चैन व अंगूठी खरीदी, जिसकी कीमत एक लाख 84 हजार 880 रुपए थी।

आरोपी फर्जी तरीके से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर चला गया। लेकिन ये राशि पीड़ित यश जैन के खाते में नहीं आया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी विशाल आरएन को बंगलौर से गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर आई है। आरोपी के खिलाफ धारा 420,419,201 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आरोपी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, कर्नाटक के कई ज्वेलरी शॉप में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version