Site icon khabriram

नगरीय निकाय चुनाव : सूरजपुर जिले में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के कौन से वार्ड हुए आरक्षित, पढ़िए

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नगर पालिका और चार नगर पंचायत के वार्डाे का आरक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ है। बताया जा रहा है कि, सूरजपुर के एक नगरपालिका और चार नगर पंचायत के वार्डाे का आरक्षण को लेकर वार्ड के पार्षदों की धड़कन बढ़ी हुई थी।

सभा कक्ष में जिले के कलेक्टर और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसमें कई वार्डों की परिसीमन बदलने से पार्षदों के चेहरों में मायूसी देखने को मिली है। वहीं कई वार्ड वैसा ही रहने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद साथी लोग अभी से ही अपने वार्डों की जनता से फिर आशीर्वाद मांगते हुए दिखे तो कई पार्षद दूसरों वार्ड में जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।

मुझे बहुत खुशी है हमारा वार्ड पिछड़ा वर्ग हुआ: गेबी नाथ साहू 

भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम हमेशा तैयार रहते हैं। पार्टी के निर्देश पर काम करेंगे। इस बार हम सूरजपुर के सभी वार्डों में चुनाव जीतेंगे। वहीं वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद और कांग्रेसी नेता के गेबी नाथ साहू ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी है कि हमारा वार्ड पिछड़ा वर्ग हुआ है। इससे इस बार फिर मैं जनता का आशीर्वाद से चुनाव जीतूंगा और कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार हैं हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे।

Exit mobile version