UPSC, UGC NET 2024: यूजीसी नेट की परीक्षा तिथि में परिवर्तन, अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस

बिलासपुर। यूजीसी नेट की परीक्षा अब 16 जून को नहीं होगी बल्कि 18 जून को होगी। यूजीसी ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए सोमवार को जानकारी साझा की। न्यायधानी के अभ्यर्थियों को इससे बड़ी राहत मिली है। ऐसा इसलिए कि संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा की तिथि आपस में टकरा रही थी।

यूपीएससी की परीक्षा को लेकर न्यायधानी में 17 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिनमें 6,405 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि यूजीसी नेट में हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा की प्री परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है। इसी तारीख पर एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की भी परीक्षा तय थी। अभ्यर्थियों में इसे लेकर चिंता और असमंजस की स्थिति थी। उनका कहना है कि किसी एक परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो किसी एक परीक्षा से वंचित होना ही पड़ेगा। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

दरअसल यूजीसी नेट छह साल बाद फिर आफ लाइन मोड में परीक्षा होने जा रही है। एक ही दिन पूरे देश में ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। इसमें जेआरएफ, नेट और पीएचडी तीन कैटेगरी में नतीजे घोषित किए जाएंगे। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें अब दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button