Site icon khabriram

UPSC NDA & NA, CDS I 2025: आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब, जल्द कर दें अप्लाई

UPSC NDA & NA, CDS I 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवार इससे पहले ही आवेदन कर दें।
अगर आप भी UPSC NDA & NA, CDS I 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 31 दिसंबर 2024 को यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसस को बंद कर दिया जाएगा।

कब से कर सकेंगे करेक्शन?
जो उम्मीदवार अपने आवेदन में करेक्शन करना चाहते हैं वे सभी ऐसा, 1 जनवरी से कर सकेंगे, क्योंकि इस तारीख से ही करेक्शन विंडो खुलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने फॉर्म में 7 जनवरी 2025 तक करेक्शन कर सकेंगे।

कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और खाते में लॉगिन करें।
उम्मीदवार अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
यूपीएससी एनडीए और एनए I परीक्षा 2025 के माध्यम से 406 रिक्तियों को भरा जाएगा और सीडीएस I परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 457 पदों को भरा जाएगा। रिक्तियां अनंतिम हैं और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी की प्रशिक्षण क्षमता की उपलब्धता के आधार पर बदली जा सकती हैं।

Exit mobile version