Site icon khabriram

धर्मांतरण को लेकर हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और मसीह समाज के बीच झूमा झटकी, सात लोग गिरफ्तार

dharmatanran

रायगढः प्रदेश में धर्मांतरण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म अपना रहे हैं। बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है। जहां धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया।

यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता और मसीही समुदाय के लोगों के बीच झूमा झटकी हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि किराए के भवन में मसिही समाज की सभा चल रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर इसका विरोध किया। जिससे दोनों पक्षों के बीच झूमा झटकी हो गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की काफी कोशिश की। पुलिस ने इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ कर रहे हैं। मामला मिल थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version