Site icon khabriram

अडानी मामला और राहुल गांधी के भाषण को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा, सदन की कार्यवाही 20 मार्च तक के लिए स्थगित

नईदिल्ली। संसद में भारी हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. भारतीय लोकतंत्र के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सदस्यों और अडाणी मुद्दे से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सुबह 11 बजे उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व सदस्य कर्णेंदु भट्टाचार्य के निधन का उल्लेख किया. सदन में मौजूद सदस्यों ने भट्टाचार्य के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए.

धनखड़ ने कहा कि अडाणी समूह से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर 11 सदस्यों ने नियम 267 के तहत चर्चा कराने का नोटिस दिया है. उनके मुताबिक नोटिस देने वालों में कांग्रेस के नीरज डांगी, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुमार केतकर, सैयद नासिर हुसैन, रंजीत रंजन, के सी वेणुगोपाल और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित कुछ सदस्य शामिल थे. धनखड़ ने कहा कि बहुत सोच विचार करने के बाद उन्होंने किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया है. सभापति के यह कहने पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरु कर दी.

इसी दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी की भारतीय लोकतंत्र को लेकर लंदन में की गई उनकी टिप्पणी का मुद्दा उठाया और यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष माफी मांगें. धनखड़ ने सदस्यों से शांत रहने और कार्यवही चलने देने की अपील की. ज्ञात हो कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष के सदस्य लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशी दौरों के दौरान पूर्व में भारत को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है. उच्च सदन में आज भी प्रश्नकाल और शून्यकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया. सोमवार को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद हंगामे के कारण अभी तक एक भी बैठक में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल सामान्य ढंग से संचालित नहीं हो पाया है और न ही कोई विधायी कामकाज हुआ है.

Exit mobile version