संसद के शीतकालीन सत्र के 18 वें दिन बुधवार (18 दिसंबर) को डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया। कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री शाह के बयान से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस सांसदों ने जय भीम के नारे लगाए। भाजपा ने इसे “ढोंग” करार दिया। इसे लेकर पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दबे-कुचले समाज को अधिकार दिलाए। वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास अंबेडकर के अपमान से भरा हुआ है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस का डॉ. अंबेडकर को अपमान करने का इतिहास रहा है और अब यह सदन में उनको लेकर ढोंग कर रही है। इसके बाद कांग्रेस और दूसरे विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। शोर शराबे के बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।
अमित शाह के किस बयान पर हुआ विवाद
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया था। शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस ने जितनी बार डॉ. अंबेडकर का नाम लिया है अगर उतनी बार भगवान का नाम ले लिया तो इन नेताओं को स्वर्ग में जगह मिल जाती। कांग्रेस सांसदों ने इस बयान को आपत्तिजनक बताया। सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह अंबेडकर की भक्ति का अपमान है।