Site icon khabriram

भारत बंद के समर्थन में छतरपुर में हंगामा, उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

छतरपुर। आरक्षण के मुद्दे पर छतरपुर शहर में दिनभर हंगामे के हालात बनते रहे। जहां बहुजन समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य समर्थकों ने एकजुट हो कर शक्ति प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब उपद्रव मचाया तो पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया।

दुकानों में तोड़फोड़

प्रदर्शन के दौरान हवाई फायर करने की बात सामने आई है। शहर की कोतवाली एरिया में प्रदर्शन कारी उपद्रव करते रहे। जहां पुलिस भी अलर्ट रही। बढ़ते उपद्रक को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। नजदीकी थाना को की पुलिस बुला ली गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जबरदस्ती बाजार को बंद कराने की कोशिश कर रहे थे।

बालाघाट बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर

बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भारत बंद का असर मिला-जुला देखने को मिला है। उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी,एसटी आरक्षण के संबंध में पारित निर्णय के विरोध में भारत बंद के आव्हान किया गया था। बालाघाट जिले में यहां बंद के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई।

बंद के चलते बस स्टैंड में बसें खड़ी रही। हालांकि दोपहर के समय कुछ बसें सवारियों को लेकर आवागमन करती नजर आई। वहीं पेट्रोल पंप भी रोजाना के तरह खुले रहे। बंद का असर मुख्यालय से लगे उपनगरीय क्षेत्र भरवेली में भी देखने को मिला हैं।

Exit mobile version