पटना: बिहार के नालंदा-सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विधानसभा में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने मार्शल को बुलाया। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने बाहर निकाला। उधर, बिहार हिंसा मामले में नीतीश कुमार ने बीजेपी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं।
‘हो हो कहने का ट्रेनिंग मिला है क्या’
बिहार हिंसा मामले को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मुद्दे को उठाया। नारेबाजी और शोरशराबे के चलते सदन चलाना मुश्किल हो गया। स्पीकर ने कहा कि आप लोगों को ‘हो हो’ कहने का ट्रेनिंग मिला है क्या? विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने लगातार विधायकों को समझाया। हालांकि, हंगामा नहीं थमा।
बीजेपी के पूर्व मंत्री को मार्शलों ने बाहर निकाला
बिहार विधानसभा में नालंदा-सासाराम हिंसा को लेकर भारी बवाल हुआ। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शलों को बुलाया। हंगामा कर विधायकों को अल्टिमेटम भी दिया। जब वो नहीं माने तो पूर्व मंत्री देवेश मिश्रा को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया।
सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
बिहार विधानसभा में नालंदा-सासाराम मुद्दे पर बढ़ते हंगामे को देखते हुए आखिरकार सदन कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। करीब 11.25 बजे तक सदन की कार्यवाही चली थी। इसी बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने हंगामा नहीं थमने पर सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
कैसे शुरू हुआ असेंबली में हंगामा
बिहार विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में कहा कि आज कार्यवाही का अंतिम दिन है। हमारी तरफ से कई गंभीर मुद्दे उठाए गए, लेकिन सरकार ने उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद रामनवमी पर सासाराम और नालंदा में उपद्रव हुआ और सरकार पूरी तरह से लापरवाह रही। बिहार सरकार हत्या, अपहरण और रंगदारी की घटनाओं को रोकने में विफल रही। इसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के विधायकों को बोलने से रोक दिया।
जीवेश मिश्रा को मार्शल ने किया बाहर
बिहार असेंबली में इसी के बाद हंगामा शुरू हुआ। बीजेपी विधायक वेल में पहुंच गए। उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। तब विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों से कहा कि MLA के हाथ से पोस्टर ले लें। इसी बीच जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।