लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री की दबंगई लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली है. यह मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी हैं. दरअसल ये देरी से स्टेशन पहुंचे थे. उस समय इनकी ट्रेन छूटने वाली थी. फिर क्या था, मंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और यात्रियों की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए रैंप पर अपनी कार दौड़ाते हुए एस्केलेटर तक पहुंच गए. जबकि रैंप पर केवल पैदल यात्रियों को ही चलने की अनुमति है.
इस घटना के वक्त भी काफी संख्या में यात्री रैंप पर चल रहे थे. उस समय तेजी से आती मंत्री की कार को देखकर अफरातफरी मच गई. चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री धर्मपाल को बरेली जाना था. इसके लिए उन्हें हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़नी थी. यह ट्रेन अपने समय पर स्टेशन पहुंची और अपने निर्धारित समय पर ही छूटने वाली थी. जबकि मंत्री धर्मपाल सैनी स्टेशन काफी देर से पहुंचे थे.
चूंकि उस समय ट्रेन व्हीसिल दे रही थी, ऐसे में मंत्री ने भी न आव देखी ना ताव, उन्होंने अपनी गाड़ी स्टेशन के रैंप पर दौड़ा दी और सीधे एस्केलेटर तक पहुंच गए. उस समय रैंप के जरिए काफी संख्या में यात्री स्टेशन में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन तेज गति से आती मंत्री की कार को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि उस समय कोई हादसा नहीं हुआ. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह रैंप किसी गाड़ी या बाइक आदि के लिए नहीं है.
इस रैंप के जरिए पैदल यात्री ही स्टेशन में घुसने के अलावा विभिन्न प्लेटफार्म तक जाते हैं. इसलिए रैंप शुरू होने के थोड़ा पहले बैरियर भी लगाया गया है, लेकिन मंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ना केवल बैरियर हटवा दिया, बल्कि अपनी कार लेकर रैंप पर चढ़ते हुए एस्केलेटर तक पहुंच गए. चूंकि रैंप पर हमेशा यात्रियों की भीड़भाड़ रहती है, ऐसे में हादसा होने की प्रबल संभावना थी.