UP : चुनाव प्रचार के बीच BJP उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, वीडियो वायरल

घोसी। यूपी में घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने की घटना सामने आई है. चुनाव के प्रचार में जुटे दारा सिंह रविवार को अदरी पहुंचे हुए थे. जहां, गाड़ी से उतरते ही दारा सिंह चौहान पर एक शख्स स्याही फेंककर फरार हो गया. घटना के वक्त दारा सिंह की सुरक्षा तैनात पुलिस का जवान भी उनके पास ही मौजूद था. फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स की खोजबीन में जुटी हुई है.

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दारा सिंह चौहान अपनी कार से उतरते रहे हैं. उनके स्वागत में जुटे कुछ लोग उनको माला पहना कर स्वागत करते हैं. इस दौरान पहले से मौजूद शख्स उनके ऊपर स्याही फेंक कर फरार हो जाता है. हालांकि, आरोपी शख्स का पीछा करने के लिए दारा सिंह की सुरक्षा तैनात जवान दौड़ भी लगाता है, लेकिन वो फरार हो जाता है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त थी. जबकि 21 अगस्त को उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं, इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जाना है. उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 8 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे.

बीजेपी और सपा के बीच है मुकाबला
घोसी में एक तरफ बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को तो समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. जबकी बीएसपी की ओर से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच हो गया है. नामांकन के आखिरी दिन उम्मीद थी की बसपा का कोई उम्मीदर मैदान में उतरेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सपा छोड़ फिर से बीजेपी में हुए हैं शामिल
दरअसल, पिछले महीने दारा सिंह चौहान विधायकी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे. चौहान घोसी सीट से ही विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद अब इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार 1.0 में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान पद को छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.

खुद की सीट तो बचा ली थी, लेकिन पार्टी हार गई
सपा ने उन्हें घोसी से टिकट दिया. चुनाव में दारा सिंह चौहान खुद की सीट तो बचाने में सफल रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. अब करीब एक साल बाद दारा सिंह की फिर से बीजेपी में वापसी हुई है. ऐसे में अब देखना है कि दारा सिंह चौहान घोसी में विरोधियों को पटखनी दे पाते हैं या नहीं.

सुभासपा ने सपा पर बोला हमला
वहीं, दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने की घटना पर बीजेपी की सहोयगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता का विश्वास हासिल नहीं कर पा रही है ऐसे में उनके कुछ अराजक गुंडे दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं. इस घटना से साफ जाहिर होता है कि सपा को जनता का समर्थन नहीं प्राप्त हो रहा है और समाजवादी पार्टी अपने हार को पचा नहीं पा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button