लखनऊ। सपा महासचिव आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके ठिकानों पर सुबह से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ, एमपी में आज सुबह से चल रही है। इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर अल जौहर ट्रस्ट है।
सरकार पर लगा चुके हैं परेशान करने का आरोप
जनवरी 2023 में आजम खान का एक बयान काफी चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को गरीबों का मसीहा बताया था और सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें परेशान कर रही है। मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खान ने मीडिया से कहा था कि वह निर्दोष हैं। उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने खुद को गरीब आदमी और अनाथ बच्चों का मसीहा बताया था। उन्होंने कहा था, “सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया। अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए। मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फीस नहीं लगती।”