heml

रेप केस में BJP विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल, 10 लाख का जुर्माना…

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से रेप के केस में दोषी करार दिए गए हैं. सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) एहसानुल्लाह खां की अदालत ने 12 दिसंबर को सुनवाई के दौरान रेप केस में रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 15 दिसंबर को सजा सुनाने की तारीख तय की थी. आज एहसानुल्लाह खां की अदालत ने बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया.

बता दें कि नवंबर 2014 में म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से वर्तमान बीजेपी विधायक रामदुलार गोड़ की पत्नी ग्राम प्रधान चुनी गई थीं. प्रधानी के चुनाव के कुछ समय बाद रामदुलार गोंड पर एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसको लेकर नाबालिग लड़की के परिवार ने म्योरपुर थाने में रामदुलार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. करीब 9 साल से कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही थी.

बीते 12 दिसंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट प्रथम ने विधायक रामदुलार गोंड को रेप केस में दोषी मानते हुए तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया था. कोर्ट से ही पुलिस ने बीजेपी विधायक को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया था.

MLA ने धमकी दी, लेकिन झुका नहीं- पीड़िता का भाई
पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना के बाद से ही बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड उसे तरह-तरह का प्रलोभन और धमकी दिया करते थे, लेकिन वह विधायक की धमकी से नहीं डरा और कोर्ट में बहन को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहा. पीड़िता के भाई ने कहा कि आज इतने साल बाद कोर्ट का फैसले आया है. इस फैसले का हम सम्मान करते हैं. आज मेरी बहन को न्याय मिला है.

दुद्धी विधानसभा सीट से 2022 में जीता था चुनाव
वहीं पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि 4 नवंबर 2014 को बीजेपी विधायक के द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसी का मुकदमा कोर्ट में चल रहा था. स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप केस में विधायक को दोषी माना और 25 साल की जेल व 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया. बता दें कि रामदुलार गोड़ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. अब कोर्ट से सजा मिलने के बाद रामदुलार गोड़ की विधायकी जानी तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button