heml

बेमौसम बारिश- आकाशीय बिजली ने मचाया कहर, पेड़ के नीचे आम चुन रहे 6 मासूम बच्चों की मौत; कई घायल

साहिबगंज। झारखंड के साहेबगंज जिला और पाकुड़ जिला में हुए बेमौसम बारिश और व्रजपात ने कहर मचा कर रख दिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना हुई साहेबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र में जहां बेमौसम बारिश और व्रजपात के कारण आम पेड़ के नीचे आम चुन रहे चार मासूम बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक अन्य बच्चे की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक चारों बच्चों में दो मासूम बच्चे सगे भाई बहन थे, मृतक बच्चों की पहचान राधानगर थाना क्षेत्र के बाबूटोला निवासी हुमायूं शेख की 14 वर्षीय बेटी अयसा खातून और 10 वर्षीय पुत्र नजरुल शेख के रूप के की गई है. इसके साथ ही अन्य मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय तौकीर शेख़ पिता महबूब शेख और 10 वर्षीय जाहिद शेख पिता अशराफुल शेख के रूप में हुई है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय बच्ची की पहचान नासतरा खातून पिता हुमायूं शेख के रूप में की गई है.

व्रजपात में 4 बच्चों की मौत
व्रजपात में 4 बच्चों की मौत और 1 नाबालिक के घायल होने की सूचना स्थानीय गांव वासियों के द्वारा राधानगर थाना की पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची राधा नगर थाना की पुलिस ने घायल बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंचाया. राधा नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि व्रजपात की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हुई है. जबकि घटना में 1 बच्ची घायल है. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.

पेड़ के नीचे से आम चुन रहे थे बच्चे
साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राधा नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा बाबू टोला गांव के लोगों ने बताया कि रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी. बच्चे आम पेड़ के नीचे गिरे हुए आम को चुन रहे थे और खेल रहे थे इसी दौरान एकाएक बारिश होने लगी. सभी बच्चे बारिश से बचने के लिए आम पेड़ के नीचे छुप गए. इसी दौरान आम पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर चारों बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घटना में गंभीर रूप से घायल हुई है.

13 साल के लड़के की दर्दनाक मौत
वहीं व्रजपात की दूरी घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर क्षेत्र के बिरग्राम में हुई. यहां मवेशी चराने गए 13 वर्षीय युवक राजेश हेम्ब्रम की ठनका की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं जिले के ही महेशपुर के अभुवा सिरीशतल्ला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 16 वर्षीय नाबालिक हैकेन हांसदा की दर्दनाक मौत हो गई. वही 12 वर्षीय नोलेश हांसदा और 35 वर्षीय फिलिप मराण्डी घायल हो गए है. इसके अलावा सरायकेला – खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत का काशीडीह गांव में व्रजपात की चपेट में आकर 4 युवक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली/ ठनका से बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. बता दें कि इस घटना से पूर्व अप्रैल महीने में ही राजधानी रांची से सटे इटकी थाना क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल रहे दो युवक अनूप कुजूर और सुशील मुंडा की वज्रपात की चपेट में घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वही एक दूसरी घटना में रांची के ही सोनाहातु प्रखंड के तेताला गांव में खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय राजेन्द्र महतो नामक व्यक्ति की मौत हुई थी. मौसम विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज औऱ येलो अलर्ट जारी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button