रायपुर : दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा के कर्ई केंद्रीय मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर पहुंच गई हैं और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रायपुर पहुंचे हैं।
बता दें, स्मृति ईरानी जैजैपुर, शक्ति, लोरमी, कोटा में प्रचार करेंगी। वहीं अनुराग ठाकुर बेलतरा विधानसभा में चुनावी प्रचार करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ धुलाई के लिए तैयार है। महादेव एप में करोड़ों रुपए खाने वालों की धुलाई के लिए जनता भी तैयार है।