रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. गृहमंत्री शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अमित शाह अभी प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में कोर कमेटी की बैठक लेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी हो सकती है.
शेड्यूल के अनुसार, अमित शाह अभी प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं 2 सितंबर को दीनदयाल ऑडिटोरियम में सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. इसके अलावा 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे अमित शाह सरायपाली पहुंचेंगे और जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री का 70 दिन में यह चौथा छत्तीसगढ़ दौरा है. अमित शाह भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक लेंगे. शाह इससे पहले 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया था. इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई और 22 जुलाई को रायपुर आए थे. अब करीब 40 दिन बाद शाह रायपुर आए हैं.
कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल होंगे.