Site icon khabriram

रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, नक्सल समस्या पर लेंगे बड़ी बैठक

रायपुर। शुक्रवार की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वगात किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा भी शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

25 अगस्त तक रहेगा अमित शाह का दौरा: अमित शाह का दौरा 23 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा. शाह 23 अगस्त की रात से लेकर 24 और 25 तारीख तक रायपुर में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण बैठकों में शिरकत करेंगे. इस दौरान सबसे बड़ी बैठक नक्सलवाद को लेकर होगी. इस मीटिंग में सात राज्यों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

रायपुर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक: नक्सलवाद से निपटने को लेकर रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री 24 अगस्त को इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग लेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ सहित सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शिरकत करेंगे.

छत्तीसगढ़ में नक्सल फ्रंट की मौजूदा स्थिति समझिए: छत्तीसगढ़ में नक्सल फ्रंट पर लगातार ऑपरेशन चल रहा है. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से बीते सात महीनों में 147 नक्सली मारे गए हैं. जबकि 1200 माओवादियों ने सररेंडर किया है. अब तक 648 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन को तेजी से कामयाबी मिल रही है. नक्सलियों से बातचीत को लेकर कई बार साय सरकार ने पहल शुरू करने की बात कही है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कई मोर्चों पर इस समस्या के समाधान को लेकर भी बात कही है. इससे पहले अमित शाह ने तीन साल के अंदर नक्सलवाद के सफाए की बात कही है.

Exit mobile version