Site icon khabriram

CG : सीबीएसई12वीं बोर्ड में सप्लीमेंट्री आने से दुखी छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

chatraa faansi

जगदलपुर। सीबीएसई 12वीं बोर्ड में सप्लीमेंट्री आने से उदास एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली।  बताया जा रहा है कि, छात्रा जगदलपुर के एक स्कूल से 12वीं की परीक्षा दिलाई थी। सोमवार को रिजल्ट आया तो उसे एक सब्जेक्ट में 3 अंकों से सप्लीमेंट्री आई थी। रिजल्ट से वह उदास हो गई। इसी गम में छात्रा ने अपनी चुनरी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

जगदलपुर के बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम हर्षिता सोनी है। वह सीबीएसई कोर्स में 12वीं कॉमर्स सब्जेक्ट की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि, हर्षिता की सहेलियां अच्छे अंकों से पास हो गई थीं। हर्षिता सप्लीमेंट्री आने से काफी उदास हो गई थी। रिजल्ट देखने के कुछ ह देर बाद उसने घर के अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। उसी कमरे में अपनी चुनर का फंदा बनाया और पंखे से लटक गई। काफी देर तक उसके कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने किसी तरह से कमरे को का दरवाजा खोला और फंदे से इसे नीचे उतारा। तुरंत हर्षिता को हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

बोधघाट पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा सप्लीमेंट्री आई थी इसलिए दुखी होकर उसने सुसाइड किया है। उसके पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Exit mobile version