Site icon khabriram

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चो को कराया जा रहा शैक्षणिक भ्रमण

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही। समावेशी शिक्षा के भाग के रूप में, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को एक्सपोजर विजिट के तहत अमरकंटक शहर के भ्रमण के लिए जिले के दिव्यांग बच्चों को समाहरणालय परिसर से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण में जिले के 25 अस्थि, दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित बच्चों को शामिल किया गया। जाने से पहले सभी बच्चों ने कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर ने बच्चों को अमरकंटक की उत्पत्ति और महत्व के बारे में बताया।

पढ़ाई करने और अच्छा इंसान बनने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी बच्चों के लिए परीक्षा पैड, कंपास, पानी की बोतल, टी-शर्ट और रेनकोट प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण की शुभकामनाएं दी। निःशक्त बच्चों को उनके निवास स्थान तक लाने-ले-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए तीनों विकासखण्डों को अलग-अलग वाहन आवंटित किये गये हैं। इस अवसर पर समावेशी शिक्षा के जिला नोडल प्रवीण चौधरी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अखिलेश तिवारी, बीआरपी श्याम नारायण पांडेय, पूर्णिमा खोबरागड़े, वंदना, मोना और स्वयंसेवक मीना, भगवती और रूहानी स्थित रहे।

Exit mobile version