भोपाल : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे कई दिनों से इस मुद्दे पर चिंतित थीं और अब जब हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया है, तब उन्हें राहत मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की घटनाओं से चिंतित थीं।
उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि हिंदू समाज अपनी जान और इज्जत के लिए सड़कों पर उतर आया है, तब उन्हें राहत मिली। पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की हार का आनंद मनाया था, वे अब बांग्लादेश से सबक सीखें। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार वहां के सभी अल्पसंख्यकों के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष चुप क्यों है?