Site icon khabriram

Ukraine War : इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री का दावा, पुतिन ने जेलेंस्की को नहीं मारने का किया था वादा

येरुशलम : इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रूस के राष्ट्रपति को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उन्होंने वादा लिया था कि वे यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की को नहीं मारेंगे। बेनेट ने युद्ध के शुरुआती दिनों में दोनों देशों के बीच मध्यस्थ बनने के प्रयास भी किए थे। वे उन कुछ गिने-चुने नेताओं में से थे, जिन्होंने युद्ध शुरू होने के बाद मार्च में पुतिन से मुलाकात की थी। बेनेट ने यह टिप्पणी हाल ही में एक पोर्टल को दिए साक्षात्कार में की। बेनेट ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की को भी इस बारे में बताया है।

पुतिन ने दिया आश्वासन

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साक्षात्कार में बेनेट ने कहा कि मैंने पूछा कि आगे क्या योजना है? क्या आप जेलेंस्की को मारने की योजना बना रहे हैं? इस पर पुतिन ने कहा कि मैं जेलेंस्की को नहीं मारूंगा। फिर मैंने उनसे कहा कि मुझे यह समझना होगा कि आप मुझे अपना वचन दे रहे हैं कि आप जेलेंस्की को नहीं मारेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जेलेंस्की को मारने नहीं जा रहा हूं।

जेलेंस्की को दी थी यह सूचना

बेनेट ने कहा कि उन्होंने जेलेंस्की को भी रूसी राष्ट्रपति के वादे के बारे में बताया था। मैंने जेलेंस्की से कहा कि सुनो, मैं एक बैठक से बाहर आया हूं। पुतिन तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इस पर जेलेंस्की ने पूछा कि क्या आप निश्चित हैं? तो मैंने कहा कि 100 फीसदी।

मध्यस्थता के बारे में भी कही बड़ी बात

मध्यस्थता के बारे में बात करते हुए नफ्ताली बेनेट ने कहा कि तब व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के निरस्त्रीकरण की मांग करने के अपने संकल्प को छोड़ दिया था और जेलेंस्की ने नाटो में शामिल नहीं होने का वादा किया था।

Exit mobile version