heml

Ujjain में लव जिहाद को लेकर बवाल, आरोपी का घर फूंका, 7 हिरासत में

Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। लव जिहाद के आरोप में ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी फरमान के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।

वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक हिंदू लड़की एक गैर हिंदू युवक के साथ दिखाई दी। यह वीडियो सामने आते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने फरमान और उसके साथियों को पकड़कर पूछताछ की और उनके मोबाइल खंगाले। मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद माहौल और ज्यादा गरमाया।

बंद और पथराव, फिर आगजनी

मंगलवार को गांव में बंद का ऐलान कर हजारों की संख्या में ग्रामीण और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जमा हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने फरमान के घर पर पथराव कर आग लगा दी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।

सात आरोपी हिरासत में

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन आरोपियों में फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान शामिल हैं। साइबर सेल की टीम इनके मोबाइल की जांच कर रही है।

पीड़ित लड़कियों की हो रही काउंसलिंग

महिला पुलिस अधिकारी लड़कियों की काउंसलिंग कर रही हैं। अब तक दो लड़कियों ने एफआईआर दर्ज कराई है, और सभी सातों युवकों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।

फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि हालात पूरी तरह शांत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button