रील बनाने के लिए भैरव मंदिर की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी, लोगों ने की पिटाई…

उज्जैन। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में एक कथित अघोरी चक्रतीर्थ स्थित भैरव मंदिर की प्रतिमा पर चढ़ गया। इस दौरान उसने सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। बाबा बमबम नाथ के शिष्यों और अन्य श्रद्धालुओं ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई।
भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी, पहना था घुंघरू और काला चश्मा
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जब एक व्यक्ति सिर पर काली पगड़ी, आंखों में काला चश्मा और पैरों में घुंघरू पहनकर भगवान भैरव की प्रतिमा पर चढ़ गया। उसने अपने हाथों में सिगरेट भी पकड़ी हुई थी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा, माफी भी मंगवाई
वीडियो वायरल होने के बाद बाबा बमबम नाथ के शिष्यों ने उस कथित अघोरी को तलाश कर पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसे लाठी और घूंसों से जमकर पीटा और जबरन माफी भी मंगवाई। यह पूरी घटना भी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रयागराज कुंभ में भी वायरल हुए थे वीडियो
बताया जा रहा है कि इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ में भी इस कथित अघोरी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह नाचते हुए नजर आया था। उज्जैन में उसने प्रसिद्धि पाने के लिए यह हरकत की, लेकिन लोगों के गुस्से का शिकार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।