पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध पर कांग्रेस नेता यूडी मिंज का विवादित बयान, भाजपा ने बताया ‘गद्दारी’

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट कर नया बवाल खड़ा कर दिया है। अपने बयान में मिंज ने दावा किया कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो भारत की हार तय है। उनके इस बयान के बाद भारी विरोध शुरू हो गया है और भाजपा ने भी पलटवार किया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने यूडी मिंज के बयान को ‘गद्दारी’ और ‘कायरता’ करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा है। उन्होंने मिंज के बयान को बेहद शर्मनाक बताया।
क्या कहा यूडी मिंज ने?
यूडी मिंज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जो पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार चीन भी पाकिस्तान के साथ होगा। ऐसे में भारत की हार तय है। उन्होंने कहा कि पीओके और बलूचिस्तान में चीन की जबरदस्त मौजूदगी है और भारत यदि हमला करता है, तो चीन सीधे युद्ध में कूदेगा। साथ ही मिंज ने भारत की मौजूदा आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए भी युद्ध को ‘आत्मघाती कदम’ बताया।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के नेताओं को मिलकर आतंकवाद का हल खोजने का है, न कि राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध भड़काने का।”
विवाद बढ़ता जा रहा है
यूडी मिंज के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे सेना के मनोबल को तोड़ने वाला और देश विरोधी बयान बताया है। वहीं भाजपा नेता इस बयान को कांग्रेस की सोच का आईना बता रहे हैं।