Site icon khabriram

U-19 Women World Cup: कोहली जैसे पारी खेल भारत को जिताया वर्ल्ड कप

रायपुर। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारत के स्टार खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जीता सबका दिल फाइनल में इस खिलाड़ी ने बिल्कुल विराट कोहली की तरह की बल्लेबाजी यह खिलाड़ी भी कोहली की  बहुत बड़ी फैन है।

इस खिलाड़ी ने किया कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान और विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गईं तो उसके बाद सौम्या तिवारी ने रन बनाने का जिम्मा संभाला। उसने मैदान  के सभी कोनों में प्रहार किए। उनके शॉट को देखकर विरोधियों ने दांत पीस लिए। सौम्या ने बिल्कुल विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मैच जिता दिया।

विराट कोहली के बहुत बड़े फैन

सौम्या तिवारी बचपन से ही विराट कोहली की फैन हैं। वह कोहली की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उसने विराट की तस्वीर भी कमरे में लगा रखी है। वह कोहली की पारीयां भी देखती हैं। सौम्या ने 2016 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अब उन्होंने U19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।

माँ ने कहा कि

भारतीय टीम के अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सौम्या तिवारी की मां ने कहा कि सिर्फ मेरी ही नहीं मेरी बेटी का भी सपना सच हुआ।  भगवान ने हमारी सुनी। हम बहुत खुश हैं।

Exit mobile version