Site icon khabriram

भट्ठी थाना परिसर से दो टन लोहे का ब्लूम चोरी, दो गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की आशंका

भिलाई :  चोरों ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बड़ा दुस्साहस किया है। आम लोगों के घर और दुकान को निशाना बनाने वाले बदमाशों ने इस बार थाना में ही चोरी कर दी। आरोपित रात को आटो लेकर थाना परिसर में दाखिल हुए और परिसर में रखे दो टन लोहे के ब्लूम को लोडकर आराम से चलते बने। सुबह जब अधिकारियों को इस मामले की जानकारी हुई तो भट्ठी पुलिस के होश उड़ गए।

सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों का सुराग मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई और एक कबाड़ी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। इस मामले में थाना के भी पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने थाना के कर्मचारियों के भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चोरी की उक्त घटना सोमवार की देर रात करीब 12:50 से भोर में पांच बजे के बीच हुई। रात में तीन आरोपित एक आटो लेकर भट्ठी थाना परिसर में घुसे और बाईं ओर रखे दो टन लोहे को ब्लूम को लोडकर वहां से चलते बने। हैरानी की बात तो ये है कि घटना के समय थाना में पूरा स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी हुई कि कैंप-2 के विजय कबाड़ी के पास प्लांट का लोहा बेचा गया है, तब पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद इस मामले से पर्दा उठा कि चोरी का माल भट्ठी थाना का है। पुलिस ने इस मामले में कैंप-2 निवासी विजय कबाड़ी उर्फ विजय चंद्राकर और लोहा चोरी करने वाले शारदा पारा कैंप-2 निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। निलेश के साथ दो और भी लोग चोरी करने के लिए गए थे, उनकी तलाश जारी है।

थाना के तीन सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध

बताया जा रहा है भट्ठी थाना में जब्ती का ढेर सारा माल कबाड़ी के पास खपाया जा चुका है। इस बार भी इसे खपाने की नीयत से ही वहां से उठाया गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी लग गई। इस मामले में भट्ठी थाना के तीन सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

हालांकि अधिकारी अभी इसमें पुलिस स्टाफ की संलिप्तता से इन्कार कर रहे हैं। थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों के काल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। ताकि ये पता चल सके कि वे किन किन पुलिसकर्मियों के संपर्क में थे।

भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा का कहना है कि इस मामले में अभी दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थाना के स्टाफ की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि कोई संलिप्त मिला तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि संलिप्तता नहीं मिली तब भी लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version