बारहसिंगा की सींगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गढ़चिरौली से खरीदकर लाए थे रायपुर

रायपुर : सिविल लाइन थाना पुलिस ने बारहसिंगा की दो सींगों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गढ़चिरौली से सींग लाकर रायपुर में बेचने के लिए ये ग्राहक तलाश रहे थे कि दबोच लिए गए।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों में रायपुर के शांतिनगर स्थित विनोबा भावे नगर निवासी आतिफ अहमद अंसारी (37) और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी ताहेमिंम वजीर शेख (37) शामिल हैं।
शनिवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि विनोबा भावे नगर स्थित सिंचाई कालोनी के पास दो व्यक्ति बोरी में बारहसिंगा का सींग रखकर ग्राहक तलाश रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों को दबोच लिया। उनके पास मिली बोरी से दो सींग बरामद किए गए।
तस्करों ने बताया कि ढाई लाख रुपये में गढ़चिरौली में खरीदकर तीन लाख रुपये में बेचने के लिए यहां लाए थे। बता दें कि राजधानी समेत धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार और महासमुंद में इसके पहले भी बारहसिंगा की सींग समेत बाघ और तेंदुआ की खाल व नाखून की तस्करी करते आरोपित पकड़े जा चुके हंै।