Site icon khabriram

84 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मध्य प्रदेश में बेचने की थी तैयारी

chilfi gaanja

कबीरधाम : कबीरधाम पुलिस ने गांजा परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने  दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 84 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 8.45 लाख रुपये बतायी जा रही है।

चिल्फी थाना प्रभारी टीआई प्रवीण मिंज ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर आ रहे सफेद रंग की कार को रोका गया। कार में बैठे व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज नामदेव (29) निवासी हरद स्टेशन के पास थाना भारममुडा जिला अनूपपुर (एमपी), नितेश कुमार तिवारी (25) निवासी कोलमी, थाना जतहरी, जिला अनूपपुर (एमपी) बताया। इनकी गाड़ी से 84 किलो गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड में जेल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कार में 20 पैकेट गांजा बरामद हुआ। 20 पैकेट गांजा को अलग-अलग तौल कराया गया, जिसका वजन 84.530 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमती 8 लाख 45 हजार 300 रुपये है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल कीमत 20 हजार रुपये व कार जब्त की गई है। आरोपियों द्वारा गांजा को एमपी के विभिन्न शहरों में खपाने की तैयारी थी।

Exit mobile version