Site icon khabriram

रायगढ़ में दो सड़क हादसे: दो की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। दोनों घटनाओं में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना: घरघोड़ा में ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार

पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ढोरम चौक के पास हुई। ग्राम कांटाझरिया निवासी ललित कुमार अगरिया (25) अपने साथी दिलबोध धनवार के साथ मोटरसाइकिल से घरघोड़ा से लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे ट्रक (क्रमांक सीजी 04 पीडी 9508) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान ललित कुमार की मौत हो गई। दिलबोध का इलाज अभी जारी है।

दूसरी घटना: खड़ी ट्रक से टकराई बुलेट, युवक की मौत

दूसरी घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में पहाड़ मंदिर रोड पर हुई। बेलादुला निवासी रितेश बेहरा (25) अपने दोस्त के साथ बुलेट से पंडरीपानी स्थित पहाड़ मंदिर घूमने निकला था। रात करीब 10 बजे उनकी बुलेट अंधेरे में खड़ी बिना पार्किंग सिग्नल और रेडियम वाली ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में रितेश के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रितेश के चाचा राजेश बेहरा मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version