Site icon khabriram

CG : पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद; जवानों ने कैंप को किया ध्वस्त

naxal saamgri

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बेदरे थाना क्षेत्र के हिंगमेटा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ हथियार व विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर वहां से भरमार बंदूक टिफिन बम भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बेदरे थाना क्षेत्र के हिंगमेटा व लंका के जंगलों में इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 कमांडर मल्लेश, माड़ डिवीजन कंपनी नंबर 1 के कमांडर अरुण उर्फ रूपेश व 20 से 25 अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर डीआरजी व बेदरे थाना की संयुक्त पार्टी गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान शाम पांच बजे के करीब हिंगमेटा के जंगलों में पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।मारे गए नक्सलियों की पहचान मिलिशिया कमांडर सुरेश मुहंदा (30) पुत्र इरपा निवासी हिंगमेटा के रूप में हुई है। यह पिछले 10 सालों से इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय रूप से काम कर रहा था। वहीं, मिलिशिया सदस्य सन्नू मुहंदा (20) निवासी हिंगमेटा शामिल है, जो इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत बाल संघम के रूप में भर्ती होकर पिछले 5 सालों से संगठन में सक्रिय था।

जवानों ने मुठभेड़ के बाद हिंगमेटा में नक्सलियों के कैम्प को भी ध्वस्त किया। सर्चिंग के दौरान दो भरमार बंदूक, टिफिन बम,डेटोनेटर, मेकेनिज्म, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, चाकू, नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बैटरी व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं।

Exit mobile version