Site icon khabriram

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण के बाद दो और हिंदू पुजारी गिरफ्तार

Bangladesh : बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास के बाद दो और हिंदु पुजारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुजारी जेल में बंद चिन्मय कृष्ण को खाना और दवा देने गए थे. इसी दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी प्रवर्तक संघ के प्रमुख स्वतंत्र गौरांग दास ने दी है.

गौरांग दास ने कहा है उन्हें एक वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चला कि 2 सदस्यों को कोतवाली पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य वॉयस मैसेज में कहा कि दोनो को जेल भेजा जा रहा है. बांग्लादेश की चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि 2 और हिंदू पुजारियों को अऱेस्ट किया गया है. पुजारियों की पहचान रुद्रप्रोति केसब दास और रंगनाथ श्यामा सुंदर दास के रूप में की गई है, दोनों जेल में बंद चिन्मय दास को खाना और दवा देने गए इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Exit mobile version