कोरबा : तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार को कटघोरा मार्ग में जटगा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुआ। बताया जा रहा है कि लघु व्यवसायी अपना व्यवसाय करने कटघोरा से रावा पहाड़ जाते हैं। सामान के साथ स्वयं पिकअप वाहन में सवार होकर आवागमन करते हैं। रविवार को भी 12 से ज्यादा लोग पिकअप में सामान समेत सवार होकर बाजार के लिए निकले। इस बीच रावा पहाड़ मोड़ के पास घाट पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 व पुलिस को घटना की सूचना दी।
इधर हादसे में मौके पर दो व्यक्ति ओमप्रकाश जायसवाल और रामकुमार की मौत हो गई तथा आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जटगा चौकी पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पिकअप को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि घायलों का बयान देने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।