जांजगीर-चांपा : जिले में मंगलार सुबह सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों युवक भी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा चांपा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बम्हनीडीह निवासी डॉ. चंद्रेश श्रीवास (31) मुख्यमंत्री शहरी एवं स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित हाट बाजार मोबाइल यूनिट क्लीनिक में डॉक्टर था। वह रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार चोरहा देवरी निवासी तीन युवक शत्रुघ्न निषाद (22), शांतनु निषाद (22) और मनोज निषाद (21) आ रहे थे।
अभी वे बिर्रा मुख्य मार्ग हथनेवार गांव की मुख्य रोड पर पहुंचे थे कि दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने डॉ. चंद्रेश श्रीवास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शत्रुघ्न निषाद को गंभीर चोट आने पर बेहतर उपचार के लिए कोरबा रेफर किया गया है। दो युवकों का चांपा के निजी अस्पताल में इलाज जारी है।