Site icon khabriram

अवैध कटाई की रोकथाम में नाकाम होने और संरक्षण देने पर दो बीट गॉर्ड निलंबित

पेंड्रा: मरवाही में अवैध कटाई की रोकथाम में नाकाम होने और संरक्षण देने पर दो बीट गॉर्ड निलंबित हुए हैं। मरवाही वनमंडल के देवरीखुर्द परिसर के विष्णु जायसवाल वनरक्षक और अमारू बीट के संजय पैकरा वन रक्षक को मरवाही वनमंडल DFO ने निलंबित किया है।

मरवाही वनमंडल DFO रौनक गोयल ने कार्यवाही करते हुए दो बीट गार्ड को अवैध कटाई की रोकथाम और शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। दरअसल मरवाही वनमंडल के पेण्ड्रा वन रेंज के देवरीखुर्द परिसर में पेड़ो की अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद ये कार्यवाही हुई है जहां जांच के दौरान 67 नग पेड़ो के कटे हुए ठूठ पाएं गए थे।

जिसके बाद विष्णु जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए DFO ने निलंबित कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ अमारू परिसर वनपरिक्षेत्र में भी पेड़ो की अवैध शिकायत मिली थी जांच के बाद यहां 38 नग कटे हुए पेड़ो के ठूठ पाएं गए थे जाँच के बाद शिकायत सही पाई गई जिसके बाद यहां के बीट गॉर्ड संजय पैकरा को भी DFO ने निलंबित कर दिया है। वहीं इतने बड़े पैमाने पर अवैध कटाई होने पर सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही की खानापूर्ति की गई जबकि इनके ऊपर स्टार के अधिकारियों की लापरवाही पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

Exit mobile version