मुन्ना भाई स्टाइल में नकल: फर्जी एग्जाम देने पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

Raigarh : रायगढ़ जिले के पुसौर में नकल का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपको ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की याद आ जाएगी! यहां एक युवक ओपन स्कूल की परीक्षा में फर्जी तरीके से बैठा, लेकिन पकड़ में आ गया।
दरअसल, शासकीय स्कूल झलमला में ओपन स्कूल की दसवीं की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान परीक्षा कक्ष में बैठे अमन सारथी की हरकतें पर्यवेक्षक को संदिग्ध लगीं। शक के आधार पर जब उसके दस्तावेजों की जांच हुई तो पता चला कि साहब का एडमिट कार्ड नकली है! यानी मुन्ना भाई स्टाइल में परीक्षा देने की पूरी तैयारी थी, लेकिन ‘सर्किट’ की चाल उलटी पड़ गई।
पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद अमन सारथी और उसके साथी (जो रिश्ते में जीजा-साले हैं) को गिरफ्तार कर लिया गया। इस जोड़ी ने मिलकर फिल्मी स्टाइल में परीक्षा पास करने का प्लान बनाया था, लेकिन असल जिंदगी में ‘कैमरा चालू था’, और दोनों धरे गए!