रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में होली की रात हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नारायण साहू ने नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हत्या से पहले नारायण ने नाबालिग से कहा कि तू मर्डर कर, मैं तेरी जमानत ले लूंगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर युवक के पेट और छाती में 11 बार चाकू घोंप दिया। फिर दोनों लाश को सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित नारायण साहू (गोलू), नाबालिग और मोहित सोनकर (27) एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि जब वो शराब खरीदने जाते थे तो मोहित उन्हें जानबूझकर परेशान करता था। वह उनसे ज्यादा पैसे ले लेता और उसके बदले में कम शराब देता था। उनसे बचे पैसे वापस मांगते तो वह दबंगई दिखाता था।
नारायण रोज-रोज की परेशानी को खत्म करना चाहता था। उसने एक महीने परेशान होने के बाद होली के दिन हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने नाबालिग दोस्त से मदद मांगी। नारायण ने कहा कि तू मोहित का मर्डर कर दे, तू नाबालिग है, अगर पकड़ा गया तो मैं तेरी जमानत करवा दूंगा। घरवालों को भी पैसे दे दूंगा। कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा।
मृतक को थी शराब की लत
जानकारी के अनुसार मृतक मोहित शराब पीने का आदी था। वह घरवालों से अलग रहता था। मोहित सोनकर की कुछ समय पहले शादी हुई थी। शराब की लत से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली गई थी। मोहित की मां और छोटा भाई भी पहले साथ ही रहते थे, मगर घरवालों से लगातार झगड़ा करने की वजह से वे भी अलग रहने लगे।