रायपुर : चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित मूलतः महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने शैलेष किशन बागडे निवासी चुलौद थाना गोंदिया महाराष्ट्र, हाल पता – सीतानगर गोगांव गुढ़ियारी और नवीन मिश्रा निवासी बैहर जिला बालाघाट मप्र, हाल पता – इन्द्रप्रस्थ कालोनी डीडी नगर को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपित निखिल फरार है। जिसकी पतासाजी में टीम लगी हुई है। आरोपितों के कब्जे से मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त बाइक व फोन जब्त किया गया है।
प्रार्थिया सरिता चंद्राकर ने थाना डीडीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिव विहार कालोनी देवनगरी रायपुरा में रहती है। 10 जून को वह सुमित बाजार रायपुरा से रात करीबन 08ः40 बजे अपने घर जा रहीं थी, कि अपने घर पास पहुंची थी। इसी दौरान एक अज्ञात लड़का जो अपने मुंह में स्कार्फ बांधा हुआ था, महिला के पीछे से आगे निकला उसके बाद वापस आकर उसके गले में पहने सोने की मंगल सूत्र को झपट्टा मारकर भाग गया।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे से खोजबीन की गई। इसी दौरान अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में संलिप्त गोगांव गुढ़ियारी निवासी शैलेष किशन बागडे के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शैलेष किशन बागडे की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ा गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चैन स्नेचिंग की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नवीन मिश्रा और निखिल के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर नवीन मिश्रा की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया।