Site icon khabriram

साढ़े 11 लाख के 23 ग्राम हीरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

heroin taskar

रायपुर : राजधानी पुलिस को चकमा देकर एक निजी होटल में मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अंतरराज्यीय तस्कर हैं। दोनों होटल के 101 रूम नंबर में छिपकर कारोबार कर रहे थे। सूचना पर अमानाका थाने की पुलिस ने होटल में धावा बोला। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आमानाका थाने में अपराध क्रमांक 251/2023 धारा 21(B) NDPS ACT रिपोर्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 23 ग्राम हीरोइन जब्त किया गया है। इसकी कीमत साढ़े 11 लाख रुपए आंकी जा रही है।

रायपुर पुलिस नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को 14 जून को हीरोइन का कारोबार करने वालों की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं होटल को घेरकर रूम नंबर 101 में दबिश दी। जहां दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपना नाम निशान सिंह 26 साल और धर्मेंद्र सिंह 40 साल बताया। धर्मेंद्र किराए के मकान में कबीर थाना रायपुर में रहता था।

शातिर आरोपी ऐसे छिपाए थे माल

पूछताछ और उनकी तलाशी करने पर मोबाइल चार्जर के अंदर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ मादक पदार्थ हेरोइन का चिट्ठा मिला। वहीं दूसरे आरोपी के पास से भी हेरोइन का चिट्ठा मिला। इसके साथ ही इलेक्ट्रोनिक तराजू, 1 नग मोबाइल और बिक्री के 5 हजार रुपए पुलिस जब्त किया है।

Exit mobile version