Site icon khabriram

छत्तीसगढ़: चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी निकला पटवारी के बेटा, चोरी की कार हुई बरामद…

रायपुर I बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस की टीम ने कार चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है। मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पटवारी का बेटा है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंबिकापुर में कार का सौदा भी 6 लाख में कर लिया था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर पुलिस चौकी में 20 दिसंबर को पटवारी मोहन ने अपने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दिया था। इस दौरान पुलिस की टीम ने सीडीआर साइबर सेल एवं सीसीटीवी की जांच शुरू की तो देखा कि एक आरोपी कार को अंबिकापुर की तरफ लेकर जा रहा है।

पुलिस ने सीसीटीवी लोकेशन के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया, तो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी प्रार्थी के पटवारी दोस्त का ही बेटा निकला। आरोपी पटवारी के बेटे ने अंबिकापुर में कार को बेचने के लिए 6 लाख रुपए में सौदा तय किया था।

पुलिस की टीम ने कार की खरीदी करने वाले आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी ने बताया कि पुलिस की जांच इसमें अभी भी जारी है और कार चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पतासाजी की जा रही है कि इसमें कुल कितने लोग संलिप्त थे।

Exit mobile version