नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की सर्विस को तुर्किये में शीघ्र ही सक्षम किया जाएगा। बता दें कि तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भयानक भूकंप के बाद हजारों लोगों की मौत हो गई है और सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का गुस्सा बढ़ने से तुर्किये सरकार ने देश में ट्विटर पर बैन लगा दिया है।
सरकार ने बैन किया ट्विटर
दुनिया भर में कनेक्टिविटी को ट्रैक करने वाली कंपनी नेटब्लॉक्स इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी ने तुर्किये में ट्विटर की सेवाएं बैन करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बुधवार को कहा कि दक्षिणी तुर्किये और उत्तरी सीरिया में एक बड़े भूकंप के दो दिन बाद ट्विटर का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया।
ट्विटर सीईओ ने ट्वीट में कही ये बात
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट कर तुर्किये में ट्विटर की सर्विस को जल्द शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ट्विटर को तुर्किये सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि शीघ्र ही ट्विटर एक्सेस को फिर से सक्षम कर दिया जाएगा।
भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये और सीरिया
तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कहर से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तुर्किये और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। भयंकर तबाही के बीच मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बड़ी तादात में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा
भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये में लोगों का सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार लोगों की मदद के लिए पर्याप्त और आवश्यक कदम नहीं उठा पा रही है। जिसके बाद भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंटरनेट पर बैन लगा दिया है।