Site icon khabriram

48 की उम्र में Twinkle Khanna कर रहीं पढ़ाई, दिखाई कॉलेज लाइफ की झलक, ‘बुढ़ापे’ पर भी कही ये बात

twinkal khanna

मुंबई : सही कहते हैं- उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, जो न किसी को कुछ नया सीखने से रोकता है और ना पढ़ाई करने से। हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रहीं ट्विंकल खन्ना इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वह 48 की उम्र में पढ़ाई कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी कॉलेज लाइफ की झलक भी दिखाई है।

किसकी पढ़ाई कर रहीं ट्विंकल खन्ना

एक्ट्रेस से राइटर और प्रोड्यूसर बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों लंदन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज ‘गोल्डस्मिथ्स’ में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। शोबिज से दूर ट्विंकल  वर्तमान समय में लंदन में एक कॉलेज स्टूडेंट की तरफ लाइफ बिता रही हैं।

ट्विंकल खन्ना ने दिखाई कॉलेज लाइफ

11 जून 2023 को ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व एक्ट्रेस की कॉलेज लाइफ की झलक देखी जा सकती है। क्लिप में ट्विंकल को बैग लिए कॉलेज जाते, अपनी फ्रेंड्स के साथ कॉफी पीते और अपने कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाते हुए देखा गया। वह अपने कॉलेज के सामने पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं।

बूढ़ा होने पर ट्विंकल ने कही ये बात

इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा है कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, जिसे घटाकर नहीं बल्कि जोड़कर देखना चाहिए। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा-

“इस धरती पर अपने 50वें साल में यूनिवर्सिटी में वापस जाने जैसा क्या है? मुझे क्लास अटेंड किए हुए 9 महीने हो गए हैं और मैं अपनी अक्लमंदी पर सवाल उठा रही थी, क्योंकि मैं अपने मास्टर्स को पूरा करने के आखिरी पड़ाव में हूं। कौन जानता था कि मैं खुद को सबमिशन और ग्रेड की चाहत में बिजी रखूंगी और लेक्चर्स पर ध्यान देने की कोशिश के लिए कॉफी के एक हजार मग पीऊंगी। कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे राइटिंग के बजाय अजीब जीवन विकल्पों में मास्टर के लिए आवेदन करना चाहिए था!”

“लेकिन दूसरी ओर, मेरे पास ये नए अनुभव नहीं होंगे और एक यूनिवर्सिटी गैंग नहीं होगी। शानदार महिलाएं जिन पर मैं भरोसा कर सकती हूं कि वे मुझे डेडलाइन पार करा देंगी और लंच ब्रेक के दौरान मुझे हंसा देंगी। टाइट स्किन, फ्लैट टमी और कभी न खत्म होने वाली एनर्जी, आप या तो उन चीजों को काउंट कर सकते हैं, जो आपने खोई हैं, या देखें कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। बूढ़ा होना सिर्फ एक मैथमेटिकल इक्वेशन है। मैं इसे एक घटाव के रूप में देखने के बजाय इसे एक गुणन योग मानूंगी। सहमत? असहमत?”

Exit mobile version