Site icon khabriram

दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे बैठे लोगों पर ट्रक चढ़ा, दो बच्चों की मौत, 13 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी की है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी निवासी साहू परिवार तूफान वाहन में सवार होकर जगन्नाथपुरी गये थे। दर्शन के बाद सभी अमरकंटक होते हुये वापस धमतरी लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन में तकनीकी खराबी के चलते सिलतरा ओवर ब्रिज में बीती रात सभी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

हादसा इतना भयावह था कि दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version