कट्टा लहराकर गाव में ट्रक चालाक दिखा रहा था दबंगई, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पेंड्रा : पेंड्रा जिले के देवगंवा गांव में पुलिस ने कट्टा लहरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक गांव वालों को देशी ‘कट्टा दिखाकर दबंगई कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को कट्टे और एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरवाही थाना क्षेत्र के एक युवक को कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रमेश सिंह पोते पेशे से ट्रक चालक है, आरोप है कि, वह गांव के लोगों को कट्टा दिखाकर डरा-धमका रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रमेश सिंह पोर्ते को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया ने कि, आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, मध्यप्रदेश के सिंगरौली से 2000 रूपये में कट्टा ख़रीदा था। हमने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर युवक को जेल भेज दिया है।