ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत, केबिन के भीतर मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग

कोरबा : एनटीपीसी की सीपत विद्युत परियोजना से राखड़ लेकर कोरबा पहुंचे एक ट्रक चालक की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। ट्रक चालक का शव उसके ही वाहन में पाया गया है। चालक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है। मृतक का नाम हेमलाल यादव है,जो बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र का निवासी था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

कोरबा में कोतवाली थाना के तहत एक ट्रक चालक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। चालक की लाश उसके ही वाहन में पाई गई है। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है, कि बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में रहने वाला हेमलाल यादव एनटीपीसी की सीपत परियोजना से ट्रक में राख लेकर कोरबा के लिए निकला। जाम लगने के कारण हेमलाल भी मानिकपुर वेस्ट बेरियर के पास ट्रक खड़ा कर सो गया।

सुबह जब जाम खुला तब हेमलाल का ट्रक वैसा ही वैसा खड़ा था। सहकर्मी केबिन के अंदर घुसे तब वह मृत मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सहकर्मी बिल्लु बघेल ने बताया कि रात में उन्होंने उरगा के पास खाना बनाया और खाकर सो गए। अब रात में क्या हुआ उन्हें भी कुछ नहीं पता।कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औप पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button

This will close in 20 seconds